एलपीजी का उपयोग: ग्राहक के लिए आवश्यक जानकारी / LPG Usage: Essential Information for the Customer
![]() |
एलपीजी का उपयोग: ग्राहक के लिए आवश्यक जानकारी / LPG Usage: Essential Information for the Customer |
lpg gas
जैसा की आप सभी लोग जानते है की एलपीजी गैस का उपयोग लगभग सभी के घरों मे उपयोग किया जाता है। आज के समय मे अत्यधिक उपयोग मे लाये जाने वाली गैस है, एलपीजी(LPG)गैस सिलिंडर घरेलू उपयोग के लिए एक महत्वपूर्ण स्रोत्र है,लेकिन इनका सुरक्षित उपयोग करना भी अत्यंत महत्वपूर्ण है आज हम एलपीजी गैस उपयोग के बारे मे चर्चा करेंगे जो एलपीजी गैस सिलिंडर उपभोक्ताओ को सुरक्षित रखने के लिए उपयोग मे लाया जाता है,
जो निम्न है।
उपभोक्ता मार्गदर्शन
1. सिलिंडर (cylinder)
- सिलिंडर हमेशा खड़ी स्थिति में,उपर वाल्व के साथ रखा जाना चाहिए ।
- सिलिंडर कभी भी गरम पानी में नहीं रखना चाहिए ।
- गैस सिलिंडर हमेशा ऐसे स्थान पर रखे जहाँ जमीन स्तर पर वेंटीलेसन उपलब्ध हो।
- गैस सिलिंडर पर किसी भी परिस्थिति मे कपड़ा बर्तन या अन्य कोई ज्वलनशील वस्तू न रखे।
- एक या अन्य के साथ दूसरे सिलिंडर यदि आपके पास है तो, उसमे हमेशा cap (सुरक्षा ढक्कन लगा कर रखें)।
2. रेगुलेटर (Regulator)
- सभी एलपीजी ग्राहक को रेगुलेटर को गैस सिलिंडर मे फिट करने का सही तरीका पता होना चाहिए।
- यदि एलपीजी ग्राहक को रेगुलेटर को
गैस सिलिंडर मे फिट करने का सही तरीका नहीं पता है तो, अपने संबन्धित गैस एजेंसी से मकैनिक द्वारा रेगुलेटर फिट कराये एवं स्वयं
भी रेगुलेटर फिट करने का सही तरीका सीख लें।
- आपका एलपीजी गैस कनेक्शन जिस किसी भी कंपनी मे रजिस्टर्ड हो उसी कंपनी का रेगुलेटर उपयोग मे लाएँ।
- ध्यान रहे कि बैकलाइट रिंग / व नाब सही स्थिति मे कार्य कर रहे हो।
- LPG गैस के रेगुलेटर का उपयोग करते
समय निम्न बातों का ध्यान दें
रेगुलेटर कि कंपनी, बैच नंबर और क्रमांक पे हमेशा ध्यान दें।
3. सुरक्षा होस (suraksha
hose)
- एलपीजी गैस सिलिन्डर व चूल्हे मे उपयोग होने वाली पाईप (सुरक्षा होज) हमेशा उपयोग मे लाये।
- आप के द्वारा उपयोग मे लाये गए सुरक्षा होस हमेशा आई एस आई मार्क वाला होना चाहिए
- कनेक्टिग होज पाईप रेगुलेटर एवं चूल्हे की नाजाल पर ठीक से लगा होना चाहिए।
- कनेक्टिग होज पाईप (सुरक्षा होज) की वैधता अवधि
के अंदर होना चाहिए। वैधता समाप्त होने पर इसे तत्काल बदल दें अन्यथा दुर्घटना
होने की संभावना बढ़ जाती है इसी लिए सभी एलपीजी कंपनिया समय-समय पर LPG mandatory
inspection प्रशिक्षित मकैनिक द्वारा ग्राहक के परिसर मे करती है।
इसे भी पढ़े
- Safety First: The Role of LPG Mandatory Inspections|सुरक्षा प्रथम: एलपीजी अनिवार्य निरीक्षण की भूमिका
- Lpg suraksha hose
- हमेशा इस बात का ध्यान रहे की (सुरक्षा होज) ढका हुआ नहीं होना चाहिए। और कवर या प्लास्टिक का प्रयोग न करें।
- सुरक्षा होज की लंबाई समुचित होनी चाहिए,जिससे की चूल्हा एक ही कमरे मे रखा जा सकें।
- किसी भी परिस्थिति मे सुरक्षा होज ढका नहीं होना चाहिए एवं क्रेक भी नहीं होना चाहिए। यदि आपका सुरक्षा होज क्रेक या फटा हुआ हो तो उसे तुरंत अपने रजिस्टर्ड गैस एजेंसी से संपर्क करके अपना होज अवश्य बादल लें।
- एलपीजी गैस का उपयोग करते समय यह ध्यान रहे कि आपका सुरक्षा होज प्लास्टिक या अन्य किसी प्रकार के होज का उपयोग न करें। हमेशा उच्च गुणवक्ता वाला और आई एस आई मार्क वाला होज उपयोग करें।
4. चूल्हा (stove)è
- किन्ही परिस्थियों मे एलपीजी गैस
का उपयोग करते समय टी-connection का प्रयोग न करें अन्यथा
आग लगने की संभावना अधिक हो जाती है। अतः आप सभी एलपीजी ग्राहको से अनुरोध है कि
आप सभी टी-connection का प्रयोग न करें।
- एलपीजी गैस का उपयोग करते समय हमेशा ध्यान रखें कि चूल्हा सिलिन्डर के अपेक्षा ऊंचे स्थान पर रखा जाना चाहिए। जिससे कि आग सिलिन्डर से दूर रहें।
- एलपीजी गैस उपयोग करते समय खास ध्यान देने वाली बात कि चूल्हा उच्च थर्मल गुणवक्ता व आई एस आई मार्क वाला ही हो। और किसी रजिस्ट्रड दुकानदार व डीलर के यहा से खरीदे।
- चूल्हा सिम स्थिति मे ठीक से
कार्य करना चाहिए,और बर्नर से नीली लौ निकलनी चाहिए
जिससे कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आपका एलपीजी गैस सुरक्षित है।
- और हा चूल्हे का प्रकार ग्राहक के
जरूरत के अनुसार दो बर्नर,तीन बर्नर,चार
बर्नर हो सकता है लेकिन आई एस आई मार्क सुरक्षित एलपीजी उपयोग के लिए अनिवार्य है।
- खाना बनाने के बाद माताओ एवं बहनो को हमेशा चूल्हा साफ सुथरा रखना चाहिए जिससे कि चूल्हे कि आयु लंबी हो और वह सुरक्षित तरीके से कम करें।
5. सामान्य जानकारी (General)
- एलपीजी ग्राहक को समय-समय पर होज
(सुरक्षा होज) ज्वाइंट व हॉट प्लेट मे लीक की जांच करते रहे, और जब भी नहा रीफ़ील भरवाये उस समय भी ओ रिंग (वासर) का अवश्य जांच करें।
- एलपीजी गैस उपयोग करते समय किचन
मे ध्यान रहे कि केरोसिन,अथवा अन्य कोई ईंधन न हो जिससे कि
आग लागने कि संभावना हो।
- एलपीजी गैस का उपयोग करते समय किचन मे और कोई भी खुली लौ वाली वस्तु न हो।
- कृपया एलपीजी गैस का उपयोग करते
समय,खाना बनाते समय महिलाएं किचन से बाहर न जाए,खाना
बनने के बाद गैस सिलिन्डर बंद करके ही किचन से बाहर निकले।
6. व्यक्तिगत जानकारी (Personal
information)
- इसके अंतर्गत ग्राहक अपने एलपीजी डिस्ट्रीबूटर को स्वयं के बारे मे जानकारी देते है जिससे कि ग्राहक से संपर्क किया जा सके।
- मोबाइल नंबर ,ई मेल आई डी,जन्म तिथि जो आपके आधार पर अंकित हो,आधार नंबर
- माता जी एवं पिता जी का नाम और परिवार मे कितने सदस्य है इन सभी कि जानकारी दी जाती है।
नोट - इसे भी पढ़ें
Post a Comment